मधेपुरा के सांसद पप्पू
यादव ने आज कुछ अलग अंदाज में रक्षा बंधन का पवित्र पर्व मनाया. सांसद ने सुबह
मधेपुरा सदर अस्पताल के लाचार मरीजों की ओर रूख किया और आज रक्षा बंधन के मौके पर
महिला मरीजों का विशेष रूप से हालचाल पूछा. कई महिला मरीजों ने जब आज उन्हें देखने
आये सांसद को राखी बाँधने की इच्छा जाहिर की और उसके बाद सांसद को दर्जनों पेशेंट
महिलाओं ने राखी बाँधी. अस्पताल का माहौल रक्षा-बंधनमय हो गया और अस्पताल में
रक्षा बंधन का पर्व एक अलग ही माहौल में मन गया.
रक्षा
बंधन के मौके पर सांसद पप्पू यादव ने जहाँ कई घरों में जाकर राखियां बंधवाई वहीँ
सबसे खास तब रहा जब मुस्लिम परिवार की लड़कियों ने भी सांसद को भाई मानते हुए
उन्हें राखी बाँधी.
सांसद का खास रक्षा बंधन: अस्पताल जाकर मरीजों से बंधवाई राखी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2014
Rating:

No comments: