|मुरारी कुमार सिंह|29 अगस्त 2014|
मधेपुरा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज से गणपति
महोत्सव का शुभारंभ हो गया. जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी कम्पाउंड स्थित बड़ी
महावीर मंदिर के प्रांगण में आज से गणपति महोत्सव विधि-विधान के साथ शुरू हो गया.
आज से
लेकर अगले माह के 07 सितम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए भव्य तैयारी की गई
है. गणपति मौर्या संघ, मधेपुरा के द्वारा संचालित इस महोत्सव की खास विशेषता शाम की आरती होती है जिसमें सैंकड़ों पुरुष और महिला भक्त भाग लेते हैं. आरती का समय
शाम के 7 बजे रखा गया है.
महोत्सव
में गणपति की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है जिसे देखने आज से लोग उमड रहे
हैं.
उधर
सिंहेश्वर में भी आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया है.
मधेपुरा में गणपति महोत्सव हुआ शुरू: भव्य आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2014
Rating:
No comments: