|समीक्षा यदुवंशी| 04 अगस्त 2014|
बीएनएमयू प्रशासन ने कोसी और पूर्णियां डिवीजन में
बाढ़ के संभावित खतरों के मद्देनजर आगामी 05 अगस्त से 09 अगस्त तक की सभी परिक्षाएं
अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है.
यहाँ हम
मधेपुरा टाइम्स के पाठकों को बता दें कि वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा
पीजी प्रीवियस तथा फायनल 2014, एलएलबी, बी-एड इत्यादि की परिक्षाएं चल रही है.
परीक्षा
की तिथि से सम्बंधित यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक नवीन कुमार ने दी.
एक्जाम एलर्ट: बाढ़ के खतरों के कारण बीएनएमयू की परीक्षा आगे बढ़ी, जानिये कौन सी परीक्षाएं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2014
Rating:
No comments: