मधेपुरा में भी आज से ‘डायल हंड्रेड’ की सुविधा ‘राउंड द क्लॉक’ प्रारम्भ हो गई है. मधेपुरा के
एसपी आनंद कुमार सिंह ने आज मधेपुरा थाना में कंट्रोल रूम का उद्घाटन फीता काटकर
किया और ‘डायल हंड्रेड’ की सेवा आम लोगों के लिए शुरू
कर दी.
मधेपुरा
के लोग जहाँ पहले किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर सम्बंधित थाना या फिर एसपी
को फोन करते थे और इन के मोबाइल नम्बर्स को याद रखने में आम लोगों को खासी परेशानी
होती थी, वहीँ अब कई बड़े शहरों की तर्ज पर लोग अपने फोन से 100 डायल करेंगे तो आपकी
बात सीधे सम्बंधित पुलिस स्टेशन हो सकेगी और आप अपराध से सम्बंधित किसी भी समस्या
की सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं, जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही कर सकती है.
मधेपुरा
के कुछ व्यापारियों और कई वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम के
उदघाटन के बाद एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि यह सुविधा मधेपुरा के लोगों के लिए
काफी महत्वपूर्ण होगा और यह चौबीसों घंटा काम करेगा. एसपी ने मधेपुरा की जनता से
यह भी अपील की कि इस विशेष सुविधा का जमकर लाभ उठावें और इसके दुरूपयोग से बचें
ताकि पुलिस को नाहक परेशानी न हो.
मधेपुरा में ‘डायल हंड्रेड’ की सुविधा शुरू: पुलिस कंट्रोल रूम का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2014
Rating:

No comments: