|मुरारी कुमार सिंह|04 अगस्त 2014|
शहर का बहुचर्चित अंकिता-सोहेल कांड में शामिल कथित
छात्रा अंकिता कुमारी उर्फ एलीना खान और आरोपी सोहैल खान को आज मधेपुरा पुलिस ने
न्यायालय में प्रस्तुत किया.
मधेपुरा
पुलिस आज जैसे ही छात्रा और आरोपी को न्यायालय लेकर पहुंची दोनों को देखने के लिए
उत्सुक दर्शकों की भीड़ लग गई. चूंकि मामला बहुचर्चित था और इसमें समाज के कई लोग
और कई राजनीतिक संगठनों ने अपनी रोटियां सेंकने का प्रयास किया था जिससे आम लोगों
की उत्सुकता इस मामले को लेकर काफी बढ़ गई थी. शायद इसी वजह से न्यायालय परिसर में
भीड़ उत्सुकतावश इनके इर्दगिर्द अचानक जमा हुई थी. हालांकि कुछ ही देर में मधेपुरा
पुलिस ने दोनों को वहां से हटा लिया.
मामले
में अब आरोपी सोहेल को रिमांड किये जाने की सम्भावना है और अंकिता का बयान दंड
प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
जो भी
हो, अब अंकिता के न्यायालय में दिए गए बयान पर ही सोहेल और उसके परिवार के भाग्य
का फैसला होगा.
गायब छात्रा और आरोपी को बरामदगी के बाद लाया गया न्यायालय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2014
Rating:

No comments: