|प्रिय रंजन|27 जुलाई 2014|
जिला मुख्यालय से भगाई गई लड़की को अबतक बरामद नहीं
किये जाने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज शहर में मशाल जुलूस निकाल कर
विरोध प्रदर्शन किया.
देर शाम
जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर भाजपा के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस
निकला और मधेपुरा पुलिस से लड़की को अविलम्ब बरामद करने की मांग की.
जुलूस
में शामिल भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि एक लड़की बीच शहर से गायब
हो जाती है और मधेपुरा पुलिस अबतक ख़ाक छान रही है. उन्होंने कहा कि हाल में जिले
में अपराध चरम पर पहुँच गया है. रोज ही हत्याएं, लूट आदि की घटना हो रही है और
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. यदि लड़की
अविलम्ब बरामद नहीं होती है तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंद करेंगे.
लड़की की जल्द बरामदगी के लिए निकाला मशाल जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2014
Rating:
No comments: