|आरिफ आलम|11 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले में चौसा प्रखंड के अंतर्गत चौसा-फुलौत
मार्ग को धनेशपुर के पास आज सैंकडों ग्रामीणों ने जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे
लगाये. लोगों की मुख्य मांगें बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर थी, जो आठ
महीने से खराब पड़ा हुआ है और इसे देखने वाला कोई नहीं है. जा, कर रहे लोगों की
दूसरी मांग इलाके में सड़क की दयनीय हालत को लेकर थी और लोगों का कहना था कि इस
इलाके की न तो कोई सड़क चलने लायक है और न ही पूरे इलाके में बिजली की समुचित
व्यवस्था है.
लोगों
ने सड़क पर टायर जलाकर इसे जाम कर दिया और वे इलाके के सूबे में मंत्री नरेंद्र
नारायण यादव पर भी उपेक्षा का आरोप लगा रहे थे और जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे
थे.
बाद में
चौसा के अंचलाधिकारी तथा अन्य कई पदाधिकारियों ने वहां पहुँच कर लोगों को शांत
किया और जाम हटवाया. जाम करने वालों में बड़ी संख्यां में महिलायें भी शामिल थीं.
चौसा में बिजली और सड़क को लेकर सड़क जाम, मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2014
Rating:

No comments: