प्रकृति का कहर टूटा: वज्रपात से लग गई घर में आग, बड़ा नुकसान

|रिपु कुमारी|08 जून 2014|
आज सुबह चार बजे जिले के कुमारखंड थानान्तर्गत परिहारी वार्ड नं.12 में गीता देवी, पति अरूण राम के घर गिरे वज्रपात के बाद अचानक घर में आग लग गई. आग से जहाँ एक बैल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं परिवार को अन्य बड़े नुकसान का सामना करना पड़ गया.
      घटना के बारे में इलाज कराने सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचे गीता देवी और उसकी सास उर्मिला देवी ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ जब उनके घर में आग लगी तो पहले उनकी समझ में कुछ नहीं आया. पर जैसे ही उन्हें पता चला कि वज्रपात की वजह से यह आग लगी है, उन्होंने अपने जान-माल को बचाना शुरु किया. पर बचाते-बचाते भी घर के अनाज, कपड़े आदि जलकर बर्बाद हो गए. यही नहीं, बक्सा में रखे 25 हजार रूपये भी जल गए और घर में रखे सायकिल में भी आग लग गई.
      घटना में परिवार के लगभग सभी सदस्य घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रमेश ऋषिदेव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया.
प्रकृति का कहर टूटा: वज्रपात से लग गई घर में आग, बड़ा नुकसान प्रकृति का कहर टूटा: वज्रपात से लग गई घर में आग, बड़ा नुकसान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.