|मुरारी कुमार सिंह|14 जून 2014|
जिला मुख्यालय के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में आज ‘मधेपुरा में शिक्षा की दुर्दशा:
जिम्मेदार कौन?” विषय
पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.
शिव-राजेश्वरी युवा सृजन क्लब, मधेपुरा के बैनर तले मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बी.एड.
सेमिनार हॉल में आयोजित परिचर्चा में जिले के कई बुद्धिजीवियों ने विषय पर अपने
विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के प्राचार्य डा० अशोक
कुमार ने की जबकि संचालन युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया.
परिचर्चा
के विद्जनों ने मधेपुरा की शिक्षा की वर्तमान स्थिति और इसके पीछे के कारणों की
चर्चा की और आपस में विचार बांटे.
वक्ताओं
में मुख्य रूप से डा० अशोक कुमार के अलावे पूर्व कुलानुशासक शिव ना० प्रसाद यादव,
मंडल विचार मंच के अध्यक्ष श्यामल किशोर यादव, डा० भूपेंद्र प्रसाद यादव मधेपुरी,
महिला कॉलेज सुपौल के प्रिंसिपल निखिलेश कुमार सिंह, यूकेबी कॉलेज कड़ामा के
प्राचार्य डा० माधवेन्द्र झा, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या ज्योति जूली आदि ने अपने
विचार रखे.
मधेपुरा में शिक्षा की दुर्दशा पर सेमिनार का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2014
Rating:
No comments: