38 वर्षीय शंकर चौसा के लौआलगान स्थित बाबा विशु राउत
स्थान में बाबा से अपनी तथा अपने परिवार की खुशियाँ मांगने गए थे. पर उन्हें इस बात
का बिलकुल कोई अंदाजा नहीं था कि आज के दिन उसकी परिवार की खुशियाँ ही उजड़ जायेगी.
मधेपुरा
जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नं.12 निवासी शंकर कुमार की मौत कल
बाबा विशु राउत स्थान से दूध चढाकर लौटते समय ट्रक की ठोकर से हो गई. शंकर दूध चढ़ाकर
किसी रिश्तेदार से मिलने कड़ामा चले गए थे. करीब 5 बजे शाम में घर लौटते समय जैसे ही
उनकी मोटरसाइकिल उदाकिशुनगंज के बाराटेनी के पास पहुंची पीछे से आती एक अनियंत्रित
ट्रक ने शंकर की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर को ठोकर मार दी. ठोकर से जहाँ शंकर
की मौत हो गई वहीँ मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा सवार शंकर का चचेरा भाई शंभु यादव इस दुर्घटना
में बुरी तरह घायल हो गया.
लोगों ने
तुरंत ही ट्रक को घेर लिया, पर ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने
ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. उधर मौत की खबर सुनते ही शंकर के परिवार में मातम
छा गया.
विशु राउत को दूध चढ़ा कर लौटते समय ट्रक की ठोकर से हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2014
Rating:
No comments: