|रिपु कुमारी|20 जून 2014|
प्रसिद्ध वामपंथी नेता, शिक्षाविद् 76 वर्षीय डा0 रामचन्द्र यादव
का निधन बुधवार की रात्रि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निज आवास पर हृदय गति रूक जाने के
कारण हो गया. वे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के अंग्रेजी के अवकाश प्राप्त व्याख्याता
एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के पूर्व डीन थे. उनके निधन से समाज के
प्रबुद्ध वर्ग में शोक की लहर छा गई. उनकी शव यात्रा व दाह संस्कार कार्यक्रम में डा0
शिवनारायण यादव, प्रो0 शचिन्द्र महतो, डा0 सुरेश यादव, डा0 रामेश्वर प्रसाद, डा0 रामभजन यादव, डा0 आलोक कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार,
प्रो0 ललन आद्री,
प्रो0 मधुसूदन यादव,
भाकपा के जिला मंत्री
प्रमोद प्रभाकर, वरीय नेता रमण कुमार, माकपा के जिला मंत्री गणेश मानव, बैजनाथ यादव, रंजीत, अनिल सहित बड़ी संख्या में
शिक्षा प्रेमी, समाज सेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र नवनीत कुमार ने दी.
अंग्रेजी के अवकाश प्राप्त व्याख्याता वामपंथी नेता डा0 रामचन्द्र यादव नहीं रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2014
Rating:

No comments: