|नि० प्र०|01 जून 2014|
मधेपुरा जिले में अपराधियों के हौसले आज एकबार फिर
बुलंद दिखे. कल जहाँ पुरैनी में व्यवसायी को लूट का शिकार बनाया गया वहीँ आज करीब
04:50 बजे जिले के कुमारखंड थाना के टिकुलिया से तगादा कर मोटरसाइकिल (हीरो होण्डा
पैसन प्रो बीआर 19 सी 6849) से मुरलीगंज आ रहे मुरलीगंज के ही व्यवसायी बजरंग अग्रवाल
तथा अनिल साह को रास्ते में जोरगामा मध्य विद्यालय से उत्तर शिव मंदिर के पास तीन मोटरसाइकिल
पर सवार आठ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मुरलीगंज व्यवसायी अनिल साह की
मोटरसाइकिल एवं बजरंग अग्रवाल के 75000 रूपये छीन लिए. व्यवसायी अनिल साह ने जब विरोध
किया तो अपराधियों ने गोली चला दी जो अनिल साह के कान के बगल से छूते हुए निकल गई.
बताया गया कि सभी अपराधियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी.
आशंका है कि अपराधी कुमारखंड से ही
इन व्यवसायियों का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही अपराध को अंजाम दे दिया.
दिनदहाड़े मुरलीगंज के व्यवसायियों पर गोली चलाकर मोटरसाइकिल और 75 हजार लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2014
Rating:
No comments: