|मुरारी कुमार सिंह|08 जून 2014|
सामाजिक रिश्ते तार-तार हो रहे हैं और मानो अपने ही
अब सबसे बड़े दुश्मन साबित हो रहे हैं.
मधेपुरा किला के कुमारखंड
थानाक्षेत्र में इस घटना पर सभी सन्न हैं. अपनी बेटी का भविष्य जिस व्यक्ति के हाथ
में कोई दे दे और फिर अपनी बेटी के सुहाग का ही कोई दुश्मन बन जाए तो इसे क्या कहा
जाय ?
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामाद और
ससुर के बीच दहजे में दिये जमीन के रजिस्ट्री के चलते दोनों के बीच मारपीट हो गई
और ससुर ने दामाद कृष्ण कुमार का सर फोड़ दिया.
थाना में आवेदन
देने के दौरान कृष्ण कुमार ने थानाध्यक्ष को इस बात की जानकारी दी कि उसके ससुर रोशन
यादव के घर में अवैध हथियार है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जब पहुंचकर घर की तलाशी
ली. तलाशी के दौरान उसके घर से एक पिस्टल बरामाद किया गया और
रोशन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद डीएसपी कैलाश प्रसाद थाना पहुंचे और
मामले की छानबीन कर रहे थे.
ससुर ने दामाद का सर फोड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2014
Rating:

No comments: