मधेपुरा में खुला फ्लैक्स बोर्ड, लाईट बोर्ड आदि बनाने का उन्नत शोरूम

|ए. सं.|04 जून 2014|
मधेपुरा में एक नया और उन्नत फ्लैक्स बोर्ड, लाईट बोर्ड आदि कमप्यूटराईज्ड तरीके से बनाने के शोरूम का उदघाटन हुआ. मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर मेसर्स शिव ईंटरप्राईजेज दुकान का विधिवत उदघाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया. उदघाटन  करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने बतायी कि ऐसे दुकान से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को इस तरह के काम में अब कठिनाई का सामना नही करना होगा.
इस मौके पर शिव ईंटरप्राईजेज की मालिक पुष्पलता देवी ने बताया कि इस काम के लिए लोगों को पहले सहरसा और पुर्णिया जाना पड़ता था लेकिन अब यह कार्य मधेपुरा में ही सस्ते दर पर उपलब्ध होगा. मौके पर जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, प्रदेश युवा महासचिव डा. राजेश रतन, एम डी सौरभ कुमार, समाजसेवी विश्वजीत कुमार मौजूद थे. 
मधेपुरा में खुला फ्लैक्स बोर्ड, लाईट बोर्ड आदि बनाने का उन्नत शोरूम मधेपुरा में खुला फ्लैक्स बोर्ड, लाईट बोर्ड आदि बनाने का उन्नत शोरूम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2014 Rating: 5

1 comment:

  1. Ab hamare Madhepura ka vikash hoga kyuki ab Madhepura m bhi naye tecnology se felex board, vinile board, light board, holdings, Advertising k liye sampark awasy kre..

    Managing Director:- Sourav Kumar

    ReplyDelete

Powered by Blogger.