आगामी 02 जून को मुरलीगंज में राजद तथा कॉंग्रेस
कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा
भव्य स्वागत सम्मान और सभा का आयोजन किया जाएगा.
मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा
स्थान के प्रांगण में आज राजद, कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा
एक बैठक प्रखंड राजद अध्यक्ष रूद्र ना. यादव की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सांसद
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के स्वागत एवं सभा के बारे में विचार विमर्स किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 02 जून 2014 रोज सोमवार को दुर्गा स्थान परिसर में पप्पू
यादव के स्वागत सम्मान एवं सभा मे अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने
के लिए गाँव-गाँव जाकर लाउड्स्पीकर के जरिये लोगों से इस सम्मान समारोह में अपना बहुमूल्य समय देने की
अपील की जाएगी.
मौके पर लोकसभा चुनाव प्रखंड प्रभारी रामजी साह, मधेपुरा जिला राजद की ओर से पप्पू यादव के स्वागत समिति
के बैठक के लिए राजद नेता जयकान्त यादव राजद के प्रदेश युवा महासचिव डा. राजेश रतन
उर्फ मुन्ना जी, प्रो. नागेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, रविन्द्र यादव, मुन्ना चौधरी, दिनेश मिश्र उर्फ बाबा, मनोज यादव, प्रवेश यादव, कालेन्द्र यादव, फुलेश्वर भगत, मो. नजीर, मो. हैदर, बैद्यनाथ पासवान, प्रशान्त यादव, संजय सुमन, प्रमोद कुमार पप्पू, योगेन्द्र यादव, डिम्पल पासवान, मनोज मुखिया, उमेश यादव, मो. सदरूल हक, मंजूर आलम, जवाहर यादव, वायरलेस बाबू, झोझाय मुखिया, दासो टुड्डू, बिजेन्द्र टुड्डू, महेन्द्र यादव, कंचन सिंह, उमेशचन्द्र यादव, कल्लू मिस्त्री, शिवकुमार यादव, दीपक चैधरी, अरूण यादव, रतन यादव, शिवनंदन मंडल, कंचन यादव, बौआ सिंह आदि ने यह विश्वास व्यक्त किया कि सांसद पप्पू यादव के कार्यकाल में
मधेपुरा लोकसभा का उल्लेखनीय विकास होगा.
02 जून को मुरलीगंज में होगा नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव का भव्य सम्मान समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2014
Rating:
No comments: