|नि० सं०|27 मई 2014|
जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देश पर आज कुमारखंड
प्रखंड के अंतर्गत अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
इस महत्वपूर्ण जनता दरबार में
कुमारखंड के अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा तथा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के संयुक्त प्रयास
से भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन पर बल दिया गया. लक्ष्मीपुर गाँव के एक विवादग्रस्त
जमीन का निपटारा मो० इलियास और मोo मुस्ताक के बीच किया
गया. जानकारी मिली कि इस अति संवेदनशील विवादित जमीन का हक प्राप्त करने के लिए हत्या
भी हो चुकी है. इसी तरह जमीन विवाद ठाठ अन्य विवादों से सम्बंधित दर्जनों मामलों
पर अधिकारियों ने सुनवाई की.
सुनवाही के दौरान श्रीनगर के स.अ.नि. परमानंद सिंह, अंचल निरीक्षक कुमार अरूणदेव, राज्य स्वरूप कर्मचारी बिजेन्द्र यादव, शत्रुघन यादव, मो. निजामुद्धीन आदि भी सहयोग के लिए उपस्थित थे.
कुमारखंड में लगा जनता दरबार, कई भूमि विवाद के मामलों में प्रगति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2014
Rating:
No comments: