|मुरारी कुमार सिंह|16 मई 2014|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 अप्रैल को हुए
चुनाव में जीत का सेहरा राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सर बांध चुका
है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को
56209 मतों से पराजित कर यह दिखा दिया है कि जनता से दूर रहने वाले को मधेपुरा की
जनता किस कदर सबक सिखाती है.
कुल पड़े
10,34,799 वोटों में से पप्पू यादव को 3,68,937 वोट मिले हैं जबकि शरद यादव को कुल
3,12,728 वोट मिले हैं. बीजेपी के विजय कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल
2,52,534 वोट मिले. बता दें कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्यां
17,25,693 थी.
आइये
डालते हैं एक नजर किसे मिले कितने वोट (अवरोही क्रम में)
1. राजेश रंजन उर्फ पप्पू
यादव- राष्ट्रीय जनता दल :
3,68,937
2. शरद यादव - जनता दल यूनाइटेड : 3,12,728
3. विजय कुमार सिंह- भारतीय जनता पार्टी: 2,52,534
4. गुलजार कुमार – बहुजन
समाज पार्टी : 18084
5. राजो साह –निर्दलीय : 12247
6. अनवार आलम- आम आदमी पार्टी : 9738
7. मो० अरशद हुसैन- पीस पार्टी : 9585
8. मीना देवी – निर्दलीय: 9039
9. भीखा पासवान- भारत विकास मोर्चा : 6649
10. प्रसन्न कुमार – निर्दलीय :
5370
11. सजन कुमार झा – जय महाभारत पार्टी :
4396
12. चंद्रशेखर यादव – बहुजन
मुक्ति पार्टी : 3768
नोटा- (इनमें से कोई नहीं): 21,924
जाहिर है 'नोटा' से भी कम वोट पाए प्रत्याशियों को इस बात की मंथन करने की जरूरत है कि वे चुनाव लड़ने लायक हैं या नहीं. इन सभी 9 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो चुकी है और इन्हें डाले गए मत पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
जाहिर है 'नोटा' से भी कम वोट पाए प्रत्याशियों को इस बात की मंथन करने की जरूरत है कि वे चुनाव लड़ने लायक हैं या नहीं. इन सभी 9 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो चुकी है और इन्हें डाले गए मत पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
किसे मिले कितने वोट ? 3 को छोड़ 9 की जमानत जब्त, ‘नोटा’ रहा चौथे स्थान पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (95)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 16, 2014
Rating:
No comments: