मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में जीतपुर
पंचायत के गम्हरिया गाँव में दो गुटों के संघर्ष में चली गोलीबारी में जहाँ तीन
व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए वहीँ एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. घायलों
में से एक को पटना रेफर कर दिया गया है और बाक़ी दो का इलाज मुरलीगंज के पीएचसी में
चल रहा है.
घटना का
कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद है. बताया जाता है कि 22 बीघा जमीन का विवाद
मो० सदरे आलम और मो० शमीद के बीच चला आ रहा था. बीती रात उसी विवाद को लेकर दोनों
पक्षों में कहासुनी हो ही थी जिसके परिणाम स्वरुप आज सुबह करीब 40-50 लोगों ने
सदरे आलम के घर पर आकर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. गोली गर्दन के पास लगने के
कारण सदरे आलम की मौत कुछ ही देर के बाद हो गई. दो अन्य को गोली तथा एक को तीर लगी
है जिनका इलाज चल रहा है.
पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
मधेपुरा में गोलीबारी: एक की मौत तथा तीन जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2014
Rating:


No comments: