|वि० सं०|17 मई 2014|
लोकसभा चुनाव में जदयू की करारी हार के बाद बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने
अपना इस्तीफ़ा बिहार के राज्यपाल को सौंप दिया है.
माना
जाता है लोकसभा चुनाव में अत्यंत खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने हार की नैतिक
जिम्मेवारी अपने ऊपर लेते हुए इस्तीफ़ा दिया है. लोकसभा चुनाव में बिहार में जदयू
को मात्र दो सीटें मिलने से उनकी पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए थे और बताया
जाता है कि उनके खिलाफ पार्टी के नेता एकजुट होने लगे थे. दूसरी तरफ यह भी अंदाजा
लगाया जा रहा था कि पार्टी के कई विधायक के अंदर ही अंदर भाजपा से मिलने की बात से
भी पार्टी खतरे के दौर से गुजर रही थी.
हालांकि
कुछ राजनैतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है उन्होंने ऐसा करके अपनी छवि सुधारने की
एक कोशिश की है. वैसे अभी शाम 5 बजे निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार
अपना पक्ष रखने वाले हैं.
नीतीश के इस्तीफे के साथ ही बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव की सम्भावना दिखने लगी है.
नीतीश के इस्तीफे के साथ ही बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव की सम्भावना दिखने लगी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफ़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2014
Rating:
No comments: