|मुरारी कुमार सिंह|17 मई 2014|
छोटी-छोटी बात पर कभी-कभी लोग क्रोध से बेकाबू हो
जाते हैं और फिर क्या पुरुष क्या महिला, कहीं भी अपना गुस्सा उतारने लगते हैं.
मधेपुरा
जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी में बीती शाम कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर अपने ही
पड़ोस की और सम्बन्धी दो महिलाओं को इस कदर पीटा कि महिलाओं को अस्पताल में दाखिल
करना पड़ा. अस्पताल में इलाज करा रही अमेरिका देवी और आशा देवी का कहना है कि उसका
बेटा चूंकि पान की दूकान करता है और उसी से परिवार का भरणपोषण करता है, बस इसी जलन
से विद्यानंद, विजय, चन्दन, सोनेलाल, राजेन्द्र रंधीर आदि ने बीती शाम अचानक घर
धुसकर महिलाओं को बुरी तरह पीटा कर लहूलुहान कर दिया.
दोनों
महिलाओं को हाथ, सर आदि पर गहरे चोट के निशान हैं.
मर्दों ने पड़ोसी महिलाओं की छोटी सी बात पर की जमकर पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2014
Rating:
No comments: