|मुरारी कुमार सिंह|25 मई 2014|
जिले में कम्यूटर शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान रखने
वाली संस्था ‘गौतम
इन्फोटेक’ ने जहाँ अपनी मधेपुरा
शाखा का खूबसूरत विस्तार किया है, वहीँ आज संस्था के द्वारा कम्प्यूटर तथा
एक्सेसरीज के भव्य शोरूम ‘गौतम ई-मॉल’ का उदघाटन जिला मुख्यालय के बाय पास रोड में हीरो
मोटरसायकिल के शोरूम के सामने किया गया.
‘गौतम ई-मॉल’ के प्रोपराइटर जे. पी. सिंह ने
जानकारी देते हुए कहा कि मधेपुरा में इस तरह के ई-मॉल की आवश्यकता को देखते हुए
यहाँ के लोगों की सुविधा के लिए ही इस ई-मॉल का उदघाटन किया गया.
उन्होंने
इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यहाँ से मधेपुरा के लोग डेल तथा तोशीबा
के लैपटॉप तथा डेस्कटॉप उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यहाँ से
एसेम्बल्ड कम्प्यूटर और कम्प्यूटर के सभी पार्ट्स खरीदे जा सकते हैं.
‘गौतम ई-मॉल’: कम्प्यूटर तथा एक्सेसरीज के भव्य शोरूम का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2014
Rating:
गौतम ए मॉल मधेपुरा में सबसे बेहतर कम्प्यूटर की दुकान है बनावट भ्ाी बहुत ही खूबसूरत है
ReplyDelete