|आरिफ आलम|31 मई 2014|
कुछ दिनों पहले चौसा के राजद नेता परवेज आलम पर गोली
चलाकर जानलेवा हमला करने वाले दो कुख्यात अपराधियों को आज चौसा पुलिस ने धर दबोचा.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों मो० इब्राहीम उर्फ इबो तथा मो० आशिक
उर्फ बिसबा को चौसा थाना के पैना बहियार से गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से एक
देशी रायफल, दो जिन्दा कारतूस तथा दो मोबाइल भी बरामद किया गया.
चौसा
थानाध्यक्ष के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मो० इब्राहीम उर्फ इबो और मो०
आशिक उर्फ बिसबा पैना का ही रहने वाला बताया जा रहा है और इनपर पुरैनी थाना में भी
हत्या का मामला दर्ज है. आरोप है कि ये दोनों अपराधी इलाके के चिमनी से रंगदारी
वसूलने का भी अपराध किया करते थे.
पुलिस
को कई महीने से इन दोनों अपराधियों की तलाश थी.
राजद नेता पर गोली चलाने वाला देशी रायफल के साथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2014
Rating:
No comments: