शरद यादव ने किया मतदान: फिर भड़के मीडिया पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (77)

|मुरारी कुमार सिंह|30 अप्रैल 2014|
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा से लोकसभा प्रत्याशी शरद यादव ने मधेपुरा में मतदान किया. मध्य विद्यालय भिरखी के मतदान केन्द्र संख्यां 177 पर शरद यादव ने करीब दस बजे सुबह अपने मत का प्रयोग किया.
      मदतान के दौरान मीडिया से घिरे शरद यादव फिर एक बार मीडिया पर भड़क उठे. उन्होंने मीडिया में गिरावट की बात कहते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि तुम लोग जो यहाँ से भेजते हो, ऊपर बैठा संपादक उसको काट देता है. आज के समय में मीडिया ने जितना झूठ दिखाया है उतना पहले के किसी चुनाव में नहीं दिखाया था. मैं मीडियाकर्मियों के लिए विश्वविद्यालय खुलवाऊंगा जिसमें मीडियाकर्मियों को ट्रेनिंग दिलवाऊंगा. एडिटर मालिक नहीं होना चाहिए.
      विपक्ष में पप्पू यादव को फाईट में खड़ा होने पर जब शरद यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कई बड़े नेताओं का नाम गिना दिया जिसके विरोध में शरद यादव पहले चुनाव लड़ चुके हैं. जब शरद यादव से यह पूछा गया कि क्या पत्रकारिता में गिरावट आई है और राजनीति में नहीं आई है, तो शरद मीडिया पर ही  अपना बयान देते रहे.
      बता दें कि शरद कुछ महीनों से मीडिया से इस वजह से नाराज चल रहे हैं मीडिया उनकी कवरेज सही ढंग से नहीं कर रहा है.
शरद  को सुनें इस वीडियो में, यहाँ क्लिक करें.
शरद यादव ने किया मतदान: फिर भड़के मीडिया पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (77) शरद यादव ने किया मतदान: फिर भड़के मीडिया पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (77) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.