खेलते-खेलते पढ़ो: मधेपुरा में खुला नया प्ले स्कूल

|मुरारी कुमार सिंह|24 अप्रैल 2014|
मधेपुरा में प्ले स्कूल के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए प्रोग्रेसिव किड्स एकेडमी- ए प्ले एंड लर्न स्कूल ने अपनी दस्तक दी है. जिला मुख्यालय के भिरखी वार्ड नं. 21 एमएलडीपी पेट्रोल पम्प के निकट बुधवार को इस स्कूल का उदघाटन डा० ओम नारायण यादव, केशव कन्या हाई स्कूल की शिक्षिका विभा कुमारी आदि की उपस्थिति में धीरेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा किया गया.
      प्रोग्रेसिव किड्स एकेडमी- ए प्ले एंड लर्न स्कूल में बच्चों की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की गई है. स्कूल की निदेशिका ऋचा प्रकाश और प्रिंसिपल रूपश्री कुमारी ने बताया कि स्कूल में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि बच्चों को बिना दवाब के आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके. इसमें छोटे बच्चों सहित स्टैण्डर्ड II तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है.
      जाहिर सी बात है मधेपुरा आगे बढ़ रहा है और इस तरह की संस्था छोटे बच्चों के अभिभावकों को राहत देने वाली बात है.
खेलते-खेलते पढ़ो: मधेपुरा में खुला नया प्ले स्कूल खेलते-खेलते पढ़ो: मधेपुरा में खुला नया प्ले स्कूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.