कई चिकित्सकों सहित अन्य दर्जनों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज: भड़का आईएमए, कहा वापस ले प्रशासन एफआईआर: मधेपुरा चुनाव डायरी (37)

|राजीव रंजन|09 अप्रैल 2014|
सरकारी जमीन, जैसे सड़कों के किनारे बोर्ड, तख्ती आदि लगाने के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई दुकानदारों समेत कई चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है.
      बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम ने तहत जिला मुख्यालय के डा० बी० के० यादव, डा० पूनम कुमारी, डा० सचिन, डा० महाश्वेता, डा० बी० एम० भारती, डा० ओम नारायण यादव, डा० पी० टूटी, डा० रिंकी कुमारी, डा० राजेन्द्र गुप्ता, डा० सचिदानंद यादव तथा अन्य दुकानदारों सहित कुल 27 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया है.

आईएमए ने की आपात बैठक: चिकित्सकों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज होने के बाद इन्डियन मेडिकल एशोसिएशन की मधेपुरा शाखा ने एक आपात बैठक की और जिला प्रशासन की इस हरकत की निंदा की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गए. कहा गया कि जिला प्रशासन चिकित्सकों के खिलाफ लिए एफआईआर वापस ले. बोर्ड हटाने से सम्बंधित सूचना जिला प्रशासन को पूर्व में ही देनी चाहिए थी.
      आईएमए के अध्यक्ष डा० अरूण की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये भी कहा गया कि सरकारी जमीन पर लगे अधिकारियों के बोर्ड भी हटाये जाएँ और उनपर भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये जाए. चिकित्सकों ने कहा कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग के अधिकारियों से करेंगे.
कई चिकित्सकों सहित अन्य दर्जनों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज: भड़का आईएमए, कहा वापस ले प्रशासन एफआईआर: मधेपुरा चुनाव डायरी (37) कई चिकित्सकों सहित अन्य दर्जनों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज: भड़का आईएमए, कहा वापस ले प्रशासन एफआईआर: मधेपुरा चुनाव डायरी (37) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2014 Rating: 5

3 comments:

  1. logon ko sarkari jamin pe board nahi lagana chahiye. Galat kam toh galat kam hi hota hai

    ReplyDelete
  2. logon ko sarkari jamin pe board nahi lagana chahiye. Galat kam toh galat kam hi hota hai

    ReplyDelete
  3. logon ko sarkari jamin pe board nahi lagana chahiye. Galat kam toh galat kam hi hota hai

    ReplyDelete

Powered by Blogger.