कल शाम की आंधी में जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री का
हैलीकॉप्टर सोनबरसा में मुश्किल से खतरे से बाहर आया था वहीं कल शाम इसी आंधी ने
मधेपुरा में दो मासूमों की जान लेकर एक गाँव का मातम का माहौल पैदा कर दिया. जिन
मासूमों की जान उपरवाले ने ले ली है उनकी उम्र क्रमश: 8 वर्ष और 6 माह है.
घटना
मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना के इटवा जीवछपुर की है जहाँ शाम में शशि शर्मा के दरवाजे
पर आसपास के कई बच्चे आने वाली मौत से अनजान खेलने में मशगूल थे. अचानक आई तेज
आंधी से दरवाजे पर मौजूद एक नीम के पेड़ की टहनी टूट गई और खेल रहे बच्चों के ऊपर
जा गिरी. घटना में राजेन्द्र शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार और शशि शर्मा की
छ: माह के बेटे हिमांशु कुमार की जीवनलीला समाप्त हो गई.
वहीँ
प्रिंस कुमार (6 वर्ष), रीता कुमारी (5 वर्ष) और रविन्द्र शर्मा (18) वर्ष बुरी
तरह घायल हो गए. गाँव में मातम पसर गया है और घटना ने मृतक के परिवार को भर का
दर्द दे दिया है.
ईश्वर का क्रूर मजाक: एक साथ ली दो मासूमों की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2014
Rating:
No comments: