गणित ओलंपियाड में तुलसी पब्लिक स्कूल ने जीते तीन दर्जन पदक

 |ए.सं.|25 मार्च 2014|
साइंस ओलंपियाड फाउन्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 7th इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला मुख्यालय के तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रों ने कुल तीन दर्जन स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते.
      टीपीएस के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र की अध्यक्षता में में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-अभिभावकों के बीच एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मलेन के सचिव डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर डा० मधेपुरी ने कहा कि विश्वविख्यात गणितज्ञ आर्यभट्ट हमारे पूर्वज रहे हैं. अत: अपने अतीत को जाने बिना भविष्य को गढ़ नहीं सकते और आगे बढ़ नहीं सकते. उन्होंने कहा कि 8 स्वर्ण, 22 रजत और 6 कांस्य जीतना एक स्कूल के लिए गौरव की बात होती है जो बिना समर्पित शिक्षक के संभव नहीं है, तभी तो कोमल कुमारी ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
      स्वर्ण पदक विजेता सतीश, संस्कृति, गौरव, वसंत, बाबुल, कोमल एवं रजत पदक विजेता अभिनव, सोनू, आजाद प्रियांशु, अभिषेक, राजन, नैना निधि, हिमांशु, रंजन, सत्यम, अशीफ, मनीषा, स्वीटी तथा कांस्य पदक विजेता सुजल, रूपेश, मुस्कान, रीतिका, आशीष आदि वर्ग एक से सात तक के ही छात्र-छात्राएं हैं.
      समारोह में प्रधानाध्यापक दिनेश यादव सहित रेयाह, अंशु, वरुण, विकास, मनोज, रेणु आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभीषण कुमार ने किया.
गणित ओलंपियाड में तुलसी पब्लिक स्कूल ने जीते तीन दर्जन पदक गणित ओलंपियाड में तुलसी पब्लिक स्कूल ने जीते तीन दर्जन पदक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.