समाजवादी पार्टी भी आज मधेपुरा में बंद के समर्थन के
सड़कों पर उतर आया. तीसरे मोर्चे का हिस्सा होने के नाते प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक
प्रकोष्ठ के मो० इश्तियाक आलम और प्रदेश सचिव संदीप कुमार सौरभ ने अपने सैंकड़ों
कार्यकर्ताओं के साथ मधेपुरा बंद कराने में पूरा सहयोग किया.
मो०
इश्तियाक आलम ने कहा कि केन्द्र बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है और ऐसे में
जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.
समाजवादी
पार्टी के द्वारा निकले गए जुलूस में मो० दिलशाद, अविनाश कुमार, जियाउल्लाह, शशि
कुमार, मो० सहारा, कुनाल कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बड़ी संख्यां में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया बिहार बंद का समर्थन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2014
Rating:
No comments: