|रिपु कुमारी|12 मार्च 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर में एक महिला के बुरी तरह जल
जाने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
प्राप्त
जानकारी के अनुसार बुरी तरह जली महिला रिमझिम कुमारी की शादी पिछले साल ही आलमनगर
के विजय कुमार के साथ हुई थी. हादसे के बाद से रिमझिम ढंग से कुछ बता पाने में
असमर्थ है. सास विमला देवी का कहना है कि वे लोग एक सम्बन्धी की शादी से लौटे थे.
रिमझिम लकड़ी के चूल्हे पर चाय बनाने गई तो लकड़ी सुलगाने के लिए उसमे किरासन तेल
डाली. आग तेजी से फफक और रिमझिम की साड़ी में लग गई. उनलोगों ने बचाने का प्रयास
किया, पर बहू बुरी तरह से झुलस गई.
रिमझिम
का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
बुरी तरह जली महिला: सास ने कहा चाय बनाते जली बहू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2014
Rating:

No comments: