प्री-पीएचडी के रिजल्ट में धांधली, पीजी प्रथम खंड
में 30 सीट की कटौती किये जाने तथा पीजी प्रथम व द्वितीय खंड का छ: माह पूर्व
फॉर्म भरवाने के बाद भी परीक्षा नहीं लेने के छात्र विरोधी फैसले के विरोध में
एआईएसएफ मधेपुरा ने उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया.
आंदोलन
का नेतृत्व कर रहे संगठन के सह राज्य सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय
प्रशासन दिशाहीन हो चुका है. आवेदन अधिक होने पर भी पीजी नामांकन में सीट कटौती व
पीजी के दोनों खण्डों की परीक्षा नहीं लेता तथा सरकार व राजभवन से मान्यता नहीं
होने पर भी बीसीए की पढ़ाई करता है जो दर्शाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन
छात्रहित का पक्षधर नहीं है.
कॉलेज
चौक पर चक्का जाम करने के बाद एआईएसएफ के छात्रों के काफिले ने विश्वविद्यालय
मुख्यालय जाकर प्रभारी कुलपति डा० आर. एन. मिश्र का पुतला दहन कर अपना विरोध
प्रदर्शन किया.
वीसी का पुतला जलाकर एआईएसएफ ने किया धांधली का विरोध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2014
Rating:
No comments: