|मुरारी कुमार सिंह|27 फरवरी 2014|
मधेपुरा में आईडीबीआई (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक
ऑफ इण्डिया) की शाखा का आज उदघाटन हुआ. मधेपुरा के इस नई बैंक की शाखा का उदघाटन
जिला मुख्यालय के साहुगढ़ में किया गया.
उदघाटन आईडीबीआई
बैंक के डीजीएम, पटना रिजवान खान, मधेपुरा शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार, साहुगढ़ के
वार्ड पार्षद रीना भारती आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस मौके
पर मधेपुरा शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि यह बैंक यहाँ के लोगों के लिए
बहुत ही उपयोगी होगा और खासकर व्यवसायियों को इस बैंक से विशेष सुविधा मिलेगी. इस बैंक
से ग्रामीणों को खास लाभ होगा और उनकी परिस्थिति बदलेगी.
इस अवसर
पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति तथा व्यवसायी उपस्थित थे.
मधेपुरा में आईडीबीआई बैंक की शाखा का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 27, 2014
Rating:
No comments: