|राजीव रंजन|27 फरवरी 2014|
‘मोर भंगिया के मनाय दे,
हे भोलेनाथ
मोर जोगिया के मनाय दे.’
पर बाबा की बारात में भांग के नशे में भक्त कुछ भी
मानने को तैयार नहीं थे. बाबा भोले की बारात निकली तो दृश्य अनोखा नजर आया. जब
पौराणिक बाबा भोले की बारात निकली थी तो बाबा संभवत: किसी पशु पर सवार होकर निकले
थे और साथ में देवताओं के साथ विभिन्न जानवरों की भी बड़ी भीड़ थी. पर अब सबकुछ
आधुनिक हो चला है.
मधेपुरा
में बाबा भोले जब ऊँचे चारपहिया वाहन से निकल पड़ी तो आज डीजे की धुन पर थिरकते
सिर्फ युवा ही नजर आ रहे थे. भांग की भरपूर व्यवस्था आयोजकों ने कर रखी थी. भांग
पीने की होड़ लगी थी और भांग के नशे में बाबा के ये बाराती जब सड़कों पर नृत्य करने
लगे तो सड़कों के अगल-बगल देखने वालों की बड़ी भीड़ इन एक्स जेनेरेशन के बारातियों को
देखकर दांतों तले अंगुली दबा रहे थे. छतों पर से महिलायें और बच्चे भी बारात का
आनंद ले रहे थे. मुखौटा धारी बाराती खास आकर्षण का केन्द्र बने थे.
आप भी
देखिये इस वीडियो में बारात की एक झलक, यहाँ
क्लिक करें.
निकली बाबा की बारात: भांग के नशे में युवाओं ने किया उम्दा नृत्य
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 27, 2014
Rating:
No comments: