|अख्तर वसीम|27 फरवरी 2014|
मधेपुरा जिले के पुरैनी थानान्तर्गत दो गाँवों में
देशी महुआ शराब की बड़ी लोकल फैक्ट्री का उदभेदन पुरैनी पुलिस के द्वारा किया गया
है. इन गाँवों में बड़ी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण वर्षों से होते रहने की
आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त
जानकारी के अनुसार अभी दो दिन पूर्व ही पुरैनी में नए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने
पदभार ग्रहण करते ही पुलिस-पब्लिक की मीटिंग रखी थी और उसके बाद ही लोगों ने भी
पुरैनी थानाक्षेत्र में अवैध कारोबार की सूचना थानाध्यक्ष को दी.
सूचना
के आधार पर जब पुरैनी पुलिस ने पूर्वी गोढ़ीयारी और डूमरैल झारखंड टोला में
छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में महुआ शराब उत्पादन का पता चला. मौके पर से कुल 36
लीटर शराब और शराब उत्पादन से सम्बंधित मिट्टी के उपकरण बरामद करते हुए इन फैक्ट्री
के संचालक इनरदेव सहनी और दिनेश कुमार सहनी को धारा 47 A उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
मधेपुरा में महुआ शराब की बड़ी देशी फैक्ट्री का उदभेदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 27, 2014
Rating:
No comments: