|डिक्सन राज|06 फरवरी 2014|
शराबी ड्राइवर की करतूत से आज कई लोगों की जानें
जाते जाते बची. घटना मधेपुरा जिला के गम्हरिया थानाक्षेत्र के बभनी घरमुंहा की है
जहाँ सहरसा के संकल्प रैली से वापस आ रही एक मिनी बस जानकी ट्रेवल्स (BR 19M 4595) नियंत्रण खोकर एक गड्ढे में पलट
गई. इस दुर्घटना में नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए.
बस से
सफर कर रहे अन्य यात्रियों का कहना था कि ड्राइवर ने घैलाढ़ में उतरकर दारू पी लिया
था जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी. घायलों में गम्हरिया के धुनही गाँव की सुखो देवी
(50), चंदूल देवी, जंगल मल्लाह समेत नौ यात्री शामिल थे जिनमें कुछ बच्चे भी हैं.
घटना की
सूचना मिलते ही बभनी के पूर्व मुखिया मानिक सिंह ने सभी घायलों को गम्हरिया के
पीएचसी पहुँचाया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है.
शराब पीकर ड्राइवर ने पलटा दी मिनी बस: 9 बुरी तरह घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2014
Rating:

No comments: