आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक

|मुरारी कुमार सिंह|07 फरवरी 2014|
प्रधानाध्यापक के पद पर लंबित प्रोन्नति के मामले पर जिला शिक्षा विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने अब आमरण अनशन का रास्ता अपना लिया है.
      जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के प्रांगण में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में एक वर्ष से अधिक से काम कर रहे शिक्षकों ने उनके द्वारा पूर्व में दिए आवेदन पर अबतक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से असंतुष्ट होकर यह कदम उठाया है. शिक्षक जय कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, पंकज कुमार आदि ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के ही आदेशानुसार उन्होंने गत 17 तथा 18 दिसंबर को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति संबंधी आवेदन दिया था और 16 जनवरी को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में भी इस आशय का आवेदन दिया था, परन्तु अब तक प्रोन्नति सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक प्रभावित है.
      शिक्षकों ने कहा कि अब जबतक प्रोन्नति की दिशा में कार्य पूरा नहीं कर लिया जाता है, वे आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.
आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 07, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.