अपहरण कर आर्मी में नौकरी कर रहे लड़के की जबरन कराई शादी: बरामद

|राजीव रंजन|23 जनवरी 2014|
दामाद के सरकारी नौकरी में होने का शौक तो बहुतों को होता है, पर इस शौक में यदि कोई अपनी बेटी के लिए सरकारी नौकर दामाद का अपहरण ही कर ले तो बात कुछ अजीब लगती है. मधेपुरा जिले के एक सरकारी नौकरी करने वाले लड़के के साथ हुछ ऐसा ही हुआ. पर लड़के ने चतुराई से अपने परिवार वालों को फोन कर दिया और फिर पुलिस ने छापा मारकर लड़के को छुड़ा लिया. पर एक अफ़सोस की बात यह रही कि तब तक लड़के की जबरन शादी करा दी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना के डंडारी गाँव के हरिहर प्रसाद यादव के पुत्र की सोनू कुमार की आर्मी में क्लर्क के पद पर नौकरी लगी थी और वह रूड़की में पदस्थापित था. इन दिनों वह छुट्टी में घर आया था और कल शाम को सोनू मधेपुरा वार्ड नं.3 नवटोलिया में मित्र प्रेम कुमार के आवास से सहरसा मोटरसाइकिल से टिकट कटाने निकला था. पर सोनू की होंडा शाइन (BR 43 C 2796) मोटरसायकिल को मधेपुरा जिला के चकला के पास विश्वकर्मा चौक पर नकाबपोशों ने इनको रोक लिया. पहले उनलोगों ने एक गोली चलाई और फिर सोनू से मोटरसाइकिल की चाभी, दो अंगूठी, एक चेन, घड़ी, कुछ पैसे छीन लिए.
उसके बाद पास ही लगाये स्कॉर्पियो में सोनू को मारपीट कर बैठा लिया और सौरबाजार थाना के सोहरिया पंचायत के दुबही गाँव में रविन्द्र यादव के घर पर रखा. आज बरामद हुए सोनू ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि उसने घर में ही एक लड़की के मोबाइल से अपने परिजन को अपहरण की बात बताई.
परिजनों में पुलिस को इसकी सूचना दी और तब पुलिस ने सोनू को दुबही गाँव से बरामद किया. पर तब तक रविन्द्र यादव की बेटी से सोनू की जबरन शादी करवाई जा चुकी थी. मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
हालांकि देखा जाय तो कोशी के इलाके में इस तरह की पकडूआ शादी नई बात नहीं है और बहुत से लोगों का मानना है कि दहेज के बढ़ते प्रचलन की वजह से भी ऐसा हुआ करता था. जो भो हो, किसी भी उद्येश्य के लिए अपहरण करना तो अपराध की श्रेणी में आएगा ही.
अपहरण कर आर्मी में नौकरी कर रहे लड़के की जबरन कराई शादी: बरामद अपहरण कर आर्मी में नौकरी कर रहे लड़के की जबरन कराई शादी: बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.