|मुरारी कुमार सिंह|13 जनवरी 2014|
ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित 26 वीं
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में चयनित मधेपुरा जिले के दो कराटे खिलाड़ी जमशेदपुर के
आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं. मधेपुरा की कराटे क्वीन सोनी राज और
मधेपुरा के ही विराट विप्लव आगामी 15-18 जनवरी तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में
अपना जौहर दिखायेंगे. जानकारी देते हुए कराटे डू एशोसिएशन के सचिव सावंत कुमार रवि
ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों के सामने आ रही आर्थिक समस्या को मशेपुरा के कुछ लोगों
और संस्थाओं के सहयोग से हल कर लिया गया है.
एशोसिएशन
के अध्यक्ष और पी.एस. कॉलेज के प्राचार्य डा० के. पी. यादव ने खिलाड़ियों के
उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी देश के भविष्य हैं. उनकी
शुभकामना है कि ये खिलाड़ी जमशेदपुर से गोल्ड मैडल जीत कर लायें.
26वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा के दो खिलाड़ी चयनित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2014
Rating:

No comments: