|मुरारी कुमार सिंह|24 जनवरी 2014|
मधेपुरा में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो अपराधियों के
पास से एक बड़े आकार का आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया है. ये अपराधी एक व्यक्ति
से मोबाइल लूट रहे थे.
घटना
बीती रात की है, जब जिला मुख्यालय के भेलवा चौक के पास हथियार से लैश अपराधियों ने
पास के ही सखुआ गाँव के अशोक मंडल का मोबाईल हथियार दिखा कर छीन लिया. पर घटना की
जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाई और फिर लोगों की भीड़ ने दोनों
अपराधियों को धर दबोचा. अपराधियों ने भागने की कोशिश भी की परन्तु वे भागने में
सफल नहीं हो पाए. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने घटनास्थल पर
जाकर दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया.
पकड़ाए
गए अपराधियों की पहचान मधेपुरा थानान्तर्गत साहुगढ़ मोरकाही टोला के ललटू यादव और
विशाल यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.
हथियार चमका कर लूट रहा था मोबाइल, चढ़ गए दोनों लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2014
Rating:
No comments: