जिले भर में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 117वीं
जयन्ती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जगह-जगह नेताजी की तस्वीर पर अधिकारियों,
जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की.
जिला
मुख्यालय के क्लब रोड में गांधी पार्क स्थित सुभाष चन्द्र बोस शताब्दी मंच पर मो०
शौकत अली के संयोजन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सदर एसडीओ बिमल कुमार
सिंह समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर
श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
उधर
जिला मुख्यालय के पार्वती साइंस कॉलेज में भी एआईएसएफ के द्वारा नेताजी की जयन्ती
मनाई गई जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव समेत कई शिक्षकों और छात्र
उपस्थित थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मधेपुरा इकाई ने टी० पी० कॉलेज के
सभागार में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई जिसमें प्राचार्य सुरेश प्रसाद यादव
समेत कई शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे.
जिले के अन्य
कई सरकारी तथा गैर-सरकारी संस्थाओं से भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाये जाने
के समाचार हैं.
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’: मनाई गई सुभाषचंद्र बोस की जयंती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2014
Rating:
No comments: