मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी.एन. मंडल स्टेडियम
परिसर में आज जिलाधिकारी ने कृषि यान्त्रिकरण सह उपादान मेला का उदघाटन किया. दो
दिन चलने वाले इस मेले में कृषि से सम्बंधित दर्जनों स्टॉल लगाये गए थे जहाँ
किसानों को विभिन्न विषयों पर खास जानकारी देने की व्यवस्था थी और साथ ही कृषि से
सम्बंधित यंत्र भी किसानों के बीच उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे.
मेले का
उदघाटन करने के बाद मधेपुरा के डीएम गोपाल मीणा ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का मौका
है कि एक ही जगह इतने अधिक अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि वैज्ञानिक उपकरणों के
साथ उपस्थित हुए हैं. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह
दी ताकि कम जगह में कम मेहनत से अधिक पैदावार हो सके. मेले में जिलाधिकारी ने
घूम-घूम कर स्टॉलों का निरीक्षण भी किया.
मौके पर
उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि इस मेले में कृषि
यंत्रों पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है और इससे हजारों किसान लाभान्वित
होंगे. इस मौके पर कोशी प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक तथा पटना से भी आये
पदाधिकारी मौजूद थे.
कृषि मेला का डीएम ने किया उदघाटन: उमड़ी लोगों की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2014
Rating:
No comments: