|ए.सं.|12 दिसंबर 2013|
जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल मधेपुरा के पास
बीती रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे के एक दुकान में घुस गई. स्कॉर्पियो
से एक झोंपड़ी में बने दुकान को हानि तो पहुंची ही, पर कोई हताहत नहीं हुआ.
बताया जाता
है कि अनियंत्रित होकर जब मधेपुरा के ही स्कॉर्पियो (BR 43P 1571) झोंपड़ी में घुसी तो उस झोंपड़ी में एक लड़का सोया
हुआ था. पर इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालाँकि स्कॉर्पियो सवार को कुछ
चोटें आई हैं.
और जब बेलगाम स्कॉर्पियो घुस गई झोंपड़ी में..
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2013
Rating:

No comments: