जेल में बंद कैदी का परिवार बैठा आमरण अनशन पर

|मुरारी कुमार सिंह|09 दिसंबर 2013|
हत्या के आरोप में जेल में बंद एक अभियुक्त का परिवार आज से मधेपुरा के समाहरणालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गया. इस अनशन का सबसे दुखद पहलू ये दिखा कि अनशन पर बैठे कुल दस लोगों में से पांच मासूम हैं जो अधिक देर भूखे नहीं रह सकते.
      मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना के हिरोलवा गाँव के शम्भू यादव के जेल जाते ही उसके गाँव में रह रहे शम्भू के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. शम्भू के परिजनों का कहना है कि विरोधियों ने उसका घर उजाड कर लूट लिया और पूरे परिवार को भटकने को विवश कर दिया. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की प्राथमिकी शंकरपुर थाना कांड संख्यां 80/13 के रूप में तो दर्ज की गई पर पुलिस भी पैसे लेकर विरोधियों के प्रभाव में आ गई. परिवार कहता है कि बार-बार जिलाधिकारी के पास आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो अंत में अब वे न्याय के लिए समाहरणालय के सामने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
जेल में बंद कैदी का परिवार बैठा आमरण अनशन पर जेल में बंद कैदी का परिवार बैठा आमरण अनशन पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.