मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन गाँव के
परवाने नदी के तट पर हो रही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के बीच हो रही कुश्ती
प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की रिया और बनारस की रीना के बीच का मुकाबला भी काफी
रोमांचक रहा.
दोनों
के बीच काफी देर तक मुकाबला होता रहा, कई मौकों पर दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि
रीना जल्द ही विजयी हो जायेगी, पर नीचे पड़ी रिया के दोनों कन्धों को जमीन से सटाना
रीना के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ. आखिर समय की बाध्यता को देखते हुए प्रतियोगिता
दोनों के बीच ड्रा घोषित कर दिया गया.
मात्र दो मिनट के इस वीडियो में देखें दो लड़कियों के
बीच कुश्ती के दांवपेंच, यहाँ क्लिक करें.
जब रीना और रिया में मचा घमासान तो जीती कौन ? (देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2013
Rating:


No comments: