बाल दीदी बैठी धरना पर

|मुरारी कुमार सिंह|06 दिसंबर 2013|
बाल वर्ग दीदी जिला में प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय में वर्ष 2003 से प्रधानाध्यापक की देखरेख में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का मनोवैज्ञानिक ढंग से शिक्षा की पहचान कराने का काम करने वाली बाल दीदी की सेवा सरकार ने दिसंबर 2012 से ही कर दिया था, पर पटना उच्च न्यायालय ने सीडब्ल्यूजेसी संख्यां. 21251/12 के द्वारा सरकार को यह निर्देश दिया कि बाल दीदी का समायोजन किया जाय.
      पर बिहार सरकार के द्वारा अबतक इनका समायोजन नहीं करने से नाराज मधेपुरा में बाल दीदीयों ने आज धरना दिया ताकि सरकार के कानों तक आवाज पहुँच सके.
      धरना में मुख्य रूप से बाल वर्ग दीदी संघ की अध्यक्ष निशा कुमारी, कंचन भारती, पूनम कुमारी, रेणु देवी समेत कई दर्जन बाल दीदीयों ने हिस्सा लिया.
बाल दीदी बैठी धरना पर बाल दीदी बैठी धरना पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.