|मुरारी कुमार सिंह|17 दिसंबर 2013|
जिला मुख्यालय के भिरखी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय
में आज छात्रों ने छात्रवृत्ति और पोशाक राशि नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर जमकर
बवाल काटा. छात्रों ने जहाँ जमकर स्कूल शिक्षकों के विरोध में नारे लगाए और स्कूल
की कई कुर्सियों और अन्य सामानों को भी तोड़ दिया. मौके पर कई अभिभावक भी पहुँच गए
जिन्होंने कई तरह के आरोप स्कूल प्रशासन और वहाँ के शिक्षकों पर लगाया. उन्होंने
कहा कि स्कूल की शिक्षिकाएं बहुत से बच्चों की हाजरी भी नहीं बनाती है और कई ऐसे बच्चों
की भी हाजरी बना देती है जो स्कूल नहीं आते हैं और उनके मनचाहे हैं.
हंगामे
की खबर पाते ही सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को
नियंत्रित किया और छात्रों तथा अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत किया. उन्होंने
आश्वासन दिया कि नियम के अनुसार यहाँ नामांकित सभी बच्चों को सरकारी योजना का लाभ दिया
जाएगा.
No comments: