|एमटी रिपोर्टर|17 नवंबर 2013|
क्रिकेट के बादशाह व भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर
को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा के बाद प्रखंड व नगर क्षेत्र
के खेलप्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत सरकार
ने तेंदुलकर को यह सम्मान देकर क्रिकेट खिलाड़ियों एवं देशवासियों का मान बढ़ाया है.
वही, खेल प्रेमियों
ने अफसोस व दुःख व्यक्त किया कि आखिर आज तक ‘भारत रत्न’ का सम्मान हॉकी के जादूगर
कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को क्यों नही दिया गया है. खेलप्रेमियों ने ‘भारत रत्न’ का सम्मान मेजर ध्यानचंद
को भी दिये जाने की मांग भारत सरकार से की है. इस बाबत टाउन स्पोर्ट्स क्लब मुरलीगंज
ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा है. टीएससी मुरलीगंज के अध्यक्ष
बाबा दिनेश मिश्र, उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, संयोजक अजय भारती चुन्ना, सचिव प्रणय साहा, संयुक्त सचिव सुजीत कुमार
शास्त्री, विकास आनंद, खेल व क्रिकेटप्रेमी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार साहा, सुभाष प्रसाद जायसवाल, ब्रह्मकांत झा, अनिल साहा, प्रभात सुमन, सुनील यादव, नीतेश सिंह, अंशु साहा, निखिल सिंह, बैद्यनाथ रजक, चंदन कुमार, प्रो.राजेश कुमार मुन्ना
ने भी तेंदुलकर को सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दियें जाने की घोषणा पर हर्ष
व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है.
[Expressed happiness in Madhepura on Bharat Ratna Sachin]
[Expressed happiness in Madhepura on Bharat Ratna Sachin]
तेंदुलकर के भारत रत्न पर हर्ष: मिले यह सम्मान ध्यानचंद को भी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2013
Rating:

No comments: