|ए.सं.|07 नवंबर 2013|
छठ मनाने के दौरान होने होने वाली छोटी-बड़ी
दुर्घटनाएं तो आम हैं, पर छठ से एक दिन पूर्व ही जिले में घाट पर डूबकर एक युवक की
मौत की खबर मिली है. घटना उदाकिशुनगंज थाना के विषहरिया गाँव की बताई जाती है.
घटना
कुछ ही देर पहले (लगभग 2.45 बजे दोपहर बाद) की बताई जा रही है
जिसके मुताबिक़ गाँव में ही पोखर में छठ का घाट बना रहे दिवाकर कुमार का पाँव गहरे
पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. दिवाकर कुमार की उम्र लगभग 22 वर्ष है और
उनके पिता का नाम शंकर यादव बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा राजेन्द्र
यादव एच.एस. कॉलेज उदाकिशुनगंज के प्रिंसिपल रह चुके हैं.
मौत की
सूचना पुलिस प्रशासन को देने की तैयारी चल रही थी.
[Drowned to death in Madhepura]
[Drowned to death in Madhepura]
छठ के घाट बनाने के दौरान डूब कर युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2013
Rating:
No comments: