|मुरारी कुमार सिंह|19 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा के मिठाई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे
क्रॉसिंग के समीप ही आज इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस से गिरकर ट्रेन से कट जाने से एक
व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की उम्र पचास वर्ष आंकी जा रही है.
मिली
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे मधेपुरा से सहरसा जा रही इंटरसिटी लिंक
एक्सप्रेस पर सवार गेट के पास खड़ा अज्ञात व्यक्ति अचानक संतुलन खोने से ट्रेन से
नीचे गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मिठाई के ही एक रेलकर्मी ने इस
घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल, एक डायरी और 540/- रू०
नगद बरामद हुआ है.
लाश की पहचान
अबतक नहीं की जा सकी है
चलती ट्रेन से गिरे, कट कर हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2013
Rating:

No comments: