जिले भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सम्मान
के साथ याद करते हुए गांधी जयन्ती मनाई गई. डीएम, एसपी समेत जिला प्रशासन के
आलाधिकारी आज डाक बंगला रोड स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित की.
उधर
जिला कांग्रेस कार्यालय में भी सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में गांधी
जयन्ती धूमधाम से मनाई गई. कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह यादव ने कहा कि
जब देशवासी पूरी तरह बापू के आदर्श सत्य और अहिंसा को अपना लेंगें तब ही उनके
प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उधर मिठाई से मधेपुरा टाइम्स
संवाददाता संतोष भारतीय के रिपोर्ट के मुताबिक़ वहाँ नव प्राथमिक विद्यालय नयानगर,
सिमराहा, मध्य विद्यालय भेलवा, एम. एस. के. पब्लिक स्कूल, भेलवा, ज्ञान सागर
एकेडमी, भेलवा तथा ज्ञान संस्कार बिहार एकेडमी, सिमराहा में भी गांधी जयन्ती की
धूम रही. आदर्श पंचायत भेलवा के इन स्कूलों में प्रभातफेरी, भाषण प्रतियोगिता,
क्विज प्रतियोगिता आदि भी आयोजित हुआ.
जिले के अन्य जगहों से भी गांधी
जयन्ती मनाये जाने के समाचार हैं.
गांधीमय रहा जिला: विभिन्न जगहों पर मनी गांधी जयन्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2013
Rating:
No comments: