|ब्रजेश सिंह|19 अक्टूबर 2013|
फेलिन का असर जिले पर अबतक छाया हुआ है. फेलिन के प्रभाव
से आये पानी के तेज बहाव में जिले के आलमनगर प्रखंड के सिंहार पंचायत के मधेली गाँव
में दो बच्चियां बह गई. एक बच्ची के शव को तो ग्रामीणों ने बरामद कर लिया, परन्तु दूसरे
की खोजबीन जारी थी.
घटना के
सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक़ मधेली निवासी मो० रईस की 13 वर्षीया पुत्री रूबेदा
खातून तथा मो० निजाम की 13 वर्षीया पुत्री अबरून एवं मो० हनीफ की बीवी फातिमा घास लाने
खेत गई थी. घास लेकर वापस लौटने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण रूबेदा
एवं अबरून की मौत हो गई जबकि फातिमा को लोगों ने बचा लिया. रूबेदा का शव तो निकाल लिया
गया पर अबरून के शव की तलाश जारी है.
उधर मधेपुरा प्रखंड
के पिठाई में नदी पार करने के क्रम में झकस पासवान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. साथ
ही उदाकिशुनगंज के मुरली चंदवा के पास भी एक व्यक्ति के डूब जाने की खबर है
कहर का असर अबतक: डूबकर दो बच्चियों सहित चार मरे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2013
Rating:
No comments: